उज्जैन। आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को शहर सरकार आपके द्वार अभियान अन्तर्गत झोन 6 के अन्तर्गत वार्ड 36 में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और नागरिको से चर्चा करने के साथ ही रेकार्ड भी देखे। आयुक्त शिविर में तैनात कर्मचारियों से उनके कार्यो और रेकार्ड की जानकारी चाही। उचित उत्तर ना दे पाने और रेकार्ड उपलब्ध नहीं कराने पर आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने झोन 6 के कर्मचारी राजेश घावरी और विशाल अखण्ड का 5, 5 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिये। शिविर में रेकार्ड रखे - आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने निर्देशित किया कि आयोजित होने वाले समस्त शिविरों में शासन की विभिन्न योजनाओं, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा सम्पत्तिकर सम्बंधी सम्पूर्ण रेकार्ड साथ में रखा जाए और शिविर मे पधारने वाले नागरिकों का यथोचित मार्गदर्शन करते हुए समस्याओं का समाधान किया जाए। आयुक्त ने दर्ज कराया ऑनलाईन आवेदन- झोन क्रमांक 5 के निरिक्षण के दौरान आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने भवन नामान्तरण के एक आवेदक का आवेदन स्वयं की उपस्थिति में ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज कराया। आपने समस्त लम्बित आवेदनों को ऑन लाईन दर्ज किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही निर्देशित किया कि कल्याणी योजना एव पेंशन योजना एवं आवास योजना के प्रकरणों को लम्बित ना रखते हुए तत्काल निराकरण किया जाएसाथ ही झोन में प्राप्त आवेदनोंका रेकार्ड कम्प्यूटर में दर्ज कराया जाए। शहर सरकार आपके द्वार अभियान आज के शिविर स्थल- आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसर शहर सरकार आपके द्वार अभियान अन्तर्गत उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा आज झोन क्र. 01 वार्ड 08 आदि गौड धर्मशाला अंकपात मार्ग, झोन क्र. 02 वार्ड 01 मीणा धर्मशाला अंकपात मार्ग, झोन क्र. 03 वार्ड 26 लक्कडगंज कम्युनिटी हाल, झोन क्र. 04 वार्ड 44 झोन कार्यालय झोन क्र. 4, झोन क्र. 05 वार्ड 39 झोन कार्यालय झोन क्र. 5 मक्सी रोड़, झोन क्र. 06 वार्ड 47 अलखधाम बगीचा पर शिविर आयोजित होंगे।
कर्मचारियों का 5-5 दिन का वेतन काटा